Movie prime

परीक्षा पे चर्चा 2026: 11 जनवरी तक खुला पंजीकरण, जानें कौन कर सकता है आवेदन?

 
 परीक्षा पे चर्चा 2026: 11 जनवरी तक खुला पंजीकरण, जानें कौन कर सकता है आवेदन?
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

नई दिल्ली I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकप्रिय वार्षिक कार्यक्रम “परीक्षा पे चर्चा” (Pariksha Pe Charcha) का नौवां संस्करण 2026 में आयोजित होगा। इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। कक्षा 6 से 12 तक के छात्र, शिक्षक और अभिभावक MyGov पोर्टल innovateindia1.mygov.in पर जाकर 11 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं।

हर साल बोर्ड परीक्षाओं से पहले आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में परीक्षा संबंधी तनाव कम करना, मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा करना और अभिभावक-शिक्षकों को बेहतर सपोर्ट देने के तरीके सिखाना है।

रिकॉर्ड तोड़ती लोकप्रियता
- पहला संस्करण (2018): केवल 22 हजार प्रतिभागी  
- आठवां संस्करण (2025): 3.56 करोड़ पंजीकरण  
- जन आंदोलन गतिविधियों में हिस्सा: 1.55 करोड़  
- कुल सहभागिता: करीब 5 करोड़  

परीक्षा पे चर्चा 2025 ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया था। इसमें 245 देशों के छात्र, 154 देशों के शिक्षक और 149 देशों के अभिभावक शामिल हुए थे।

कौन कर सकता है आवेदन?
- कक्षा 6 से 12 तक के सभी छात्र  
- मान्यता प्राप्त स्कूलों के शिक्षक  
- पूरे देश के अभिभावक एवं संरक्षक  

छात्र प्रधानमंत्री को अधिकतम 500 कैरेक्टर में अपना सवाल भी भेज सकते हैं। चुने गए प्रतिभागियों को MyGov की ओर से आधिकारिक प्रमाण-पत्र भी दिया जाएगा।

आवेदन कैसे करें?
1. वेबसाइट innovateindia1.mygov.in पर जाएं  
2. “Participate Now” बटन पर क्लिक करें  
3. अपनी श्रेणी (छात्र/शिक्षक/अभिभावक) चुनें  
4. आवश्यक जानकारी भरें और प्रश्न/प्रवेश सबमिट करें  
5. सबमिशन के बाद कन्फर्मेशन डाउनलोड कर लें