Movie prime

सत्या नडेला ने PM मोदी से की मुलाकात, भारत को AI का ग्लोबल हब बनाने के लिए 17.5 बिलियन डॉलर का करेंगें निवेश 
 

 
 सत्या नडेला ने PM मोदी से की मुलाकात, भारत को AI का ग्लोबल हब बनाने के लिए 17.5 बिलियन डॉलर का करेंगें निवेश 
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

नई दिल्ली I माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और भारत में कंपनी के इतिहास का एशिया में सबसे बड़ा निवेश करने का ऐलान किया। कंपनी अगले कुछ वर्षों में भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इंफ्रास्ट्रक्चर, स्किल डेवलपमेंट और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए 17.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक) का निवेश करेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर लिखा कि दुनिया भारत के AI पोटेंशियल को लेकर बेहद आशावादी है। सत्या नडेला के साथ बहुत उपयोगी चर्चा हुई। यह जानकर खुशी हुई कि माइक्रोसॉफ्ट एशिया में अपना अब तक का सबसे बड़ा निवेश भारत में करने जा रही है। हमारे युवा इस अवसर का भरपूर लाभ उठाएंगे और इनोवेशन के जरिए AI की ताकत से एक बेहतर दुनिया बनाएंगे।

सत्या नडेला ने भी इस निवेश को भारत को AI-First राष्ट्र बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह निवेश डेटा सेंटर्स, क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर, AI रिसर्च और लाखों भारतीयों को AI स्किल्स प्रदान करने पर केंद्रित होगा।

गौरतलब है कि यह साल 2025 में सत्या नडेला और प्रधानमंत्री मोदी की दूसरी मुलाकात है। इससे पहले फरवरी 2025 में भी दोनों नेताओं की बैठक हुई थी, जिसमें नडेला ने भारत में AI के क्षेत्र में गहरे सहयोग की इच्छा जताई थी।

माइक्रोसॉफ्ट का यह निवेश भारत को वैश्विक AI हब बनाने की दिशा में एक बड़ा बढ़ावा माना जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे न केवल टेक्नोलॉजी सेक्टर में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, बल्कि हेल्थकेयर, एजुकेशन, एग्रीकल्चर और मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्रों में भी क्रांतिकारी बदलाव आएगा।