पटना। बिहार के गया जिले के बेलागंज में एनडीए की उपचुनाव में जीत का जश्न मनाना एक दलित परिवार के लिए भारी पड़ गया। सोमवार को यह परिवार एनडीए की जीत की खुशी में लोजपाआर ( Lok Janshakti Party Ramvilas ) के अध्यक्ष चिराग पासवान का गाना बजा रहा था। इसी को लेकर कुछ लोगों के साथ विवाद हुआ, जो मारपीट में बदल गया। हमले में परिवार के चार सदस्य घायल हो गए।
घटना में घायल मुरारी पासवान, मुरली पासवान, एक महिला और 10 वर्षीय लड़की का इलाज गया के ANMCH Hospital में चल रहा है। बताया गया कि यादव समुदाय के कुछ लोगों ने कथित तौर पर दलित परिवार के घर में घुसकर हमला किया। परिवार LJP का समर्थक है, जबकि हमलावर कथित रूप से RJD से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि 34 वर्षों बाद बेलागंज सीट पर एनडीए ने जीत हासिल की है। जेडीयू की मनोरमा देवी ने आरजेडी के विश्वनाथ कुमार सिंह को 20,000 वोटों से हराया। यह क्षेत्र आरजेडी सांसद सुरेंद्र यादव का गढ़ माना जाता था, जहां पिछले तीन दशकों से आरजेडी का दबदबा था।
घायल मुरारी पासवान ने बताया कि वे परिवार और दोस्तों के साथ छत पर जन्मदिन मना रहे थे और साथ ही जेडीयू नेता मनोरमा देवी की जीत का जश्न भी मना रहे थे। तभी शैलेश यादव और बब्लू यादव के नेतृत्व में 7-8 लोग घर में जबरन घुस आए और गाना बजाने का विरोध करते हुए हमला कर दिया।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि हमलावर कथित तौर पर RJD से जुड़े थे, जिन्होंने लोजपाआर के समर्थकों के जश्न का विरोध किया। आरोप है कि हमलावरों ने पत्थरों और बांस के डंडों से हमला कर दलित परिवार की पिटाई की।