वाराणसी। महाकुंभ-2025 के आयोजन को लेकर वाराणसी में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या और संभावित दुर्घटनाओं से सुरक्षा, बचाव, और रोकथाम सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज गंगा नदी के नमो घाट पर एनडीआरएफ द्वारा मॉक अभ्यास आयोजित किया गया। यह अभ्यास उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से किया गया।

अभ्यास का मुख्य फोकस गंगा नदी में डूबते हुए व्यक्तियों को बचाने पर था। एनडीआरएफ की टीम ने इस दौरान वेट रेस्क्यू और ड्राई रेस्क्यू तकनीकों का उपयोग करते हुए नदी में डूबते हुए व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके साथ ही, प्रभावित व्यक्तियों को प्राथमिक चिकित्सा सहायता भी प्रदान की गई।

इस मॉक अभ्यास का उद्देश्य आपदा की स्थिति में जल पुलिस, स्थानीय नाविक, नागरिक पुलिस, और स्वास्थ्य विभाग जैसे प्रमुख हितधारकों के बीच समन्वय को मजबूत करना और आपातकालीन स्थिति में त्वरित एवं प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना था।
एनडीआरएफ की टीम द्वारा काशी के गंगा घाटों की नियमित निगरानी की जाती है और किसी भी आपात स्थिति में राहत और बचाव कार्य सुनिश्चित किया जाता है। इस अभ्यास की सफलता के बाद महाकुंभ-2025 के आयोजन के लिए सुरक्षा व्यवस्था और भी सुदृढ़ बनाई जाएगी।