वाराणसी। 11वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) द्वारा साहुपुरी प्रांगण में 25 से 27 नवंबर 2024 तक आयोजित इंटर-जोनल फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में NDRF के चार जोनों – दक्षिण एवं दक्षिण-मध्य, पूर्व एवं उत्तर-पूर्व, उत्तर तथा पश्चिम-मध्य क्षेत्र की चार टीमों (3वीं, 12वीं, 13वीं और 16वीं वाहिनी) ने भाग लिया।
फाइनल मुकाबले में उत्तर क्षेत्र (13वीं NDRF) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-0 से जीत दर्ज की। उप महानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा ने विजेता और उपविजेता टीमों को मेडल, प्रमाण पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों की टीम भावना और समर्पण की सराहना की।