वाराणसी I महाराष्ट्र से काशी आई एक श्रद्धालु महिला, आशा पटेल (उम्र 25 वर्ष), मानमंदिर घाट पर स्नान करते समय अचानक पांव फिसलने के कारण गहरे पानी में गिर गई और डूबने लगी। महिला के डूबने पर उनके परिजनों ने शोर मचाया। यह सुनकर घाट पर तैनात 11 NDRF के बचावकर्मी, मुख्य आरक्षी बहादुर नाथ, ने तुरंत स्थिति का संज्ञान लिया और बिना समय गंवाए गंगा नदी में छलांग लगाकर डूब रही महिला को बचाकर सुरक्षित बाहर निकाला। NDRF के बचावकर्मी की त्वरित और साहसिक कार्रवाई ने महिला का अमूल्य जीवन बचा लिया।
उपमहानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा के दिशा-निर्देशन में NDRF के बचावकर्मी दिन-रात काशी के गंगा घाटों की निगरानी और सुरक्षा में तैनात रहते हैं। NDRF बचावकर्मी द्वारा किए गए इस त्वरित निर्णय और बहादुरी को घाट पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने देखा और उनकी प्रशंसा की। यह जीवन बचाने का कार्य NDRF की कर्तव्यपरायणता और पेशेवर दक्षता को उजागर करता है।
उपमहानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा ने NDRF के रेस्क्यूअर को शाबाशी देते हुए कहा, “आपने NDRF के आदर्श वाक्य ‘आपदा सेवा सदैव सर्वत्र’ को चरितार्थ किया है।” उन्होंने आमजन से अपील की कि वे गहरे पानी में जाने से बचें और स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।