वाराणसी I लंका थाना क्षेत्र में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया। छात्रा मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रही छात्रा से दुष्कर्म, वीडियो वायरल करने की दी धमकी; आरोपी गिरफ्तार की तैयारी के लिए एक हॉस्टल में रह रही थी। आरोप है कि परिचित युवक ने उसे मिलने के लिए बुलाया और नशीला पेय पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी ने वीडियो भी बना लिया और पीड़िता को धमकी दी कि अगर उसने शिकायत की तो वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।
पीड़िता ने लंका थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक, राज जान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। आरोपी को शुक्रवार को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा।