Nepal के प्रधानमंत्री ओली 16 सितंबर से भारत दौरे पर, बोधगया में होगी पीएम मोदी से ऐतिहासिक मुलाकात

नई दिल्ली/काठमांडू : Nepal के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली अगले महीने 16 सितंबर से भारत के आधिकारिक दौरे पर आएंगे। इस दौरान उनकी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से द्विपक्षीय वार्ता पारंपरिक स्थल नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में नहीं, बल्कि बिहार के पावन स्थल बोधगया में होगी।

Nepal-India

विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री 17 अगस्त को दो दिवसीय Nepal यात्रा पर काठमांडू पहुंचकर प्रधानमंत्री ओली को इस दौरे का औपचारिक निमंत्रण पत्र सौंपेंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad
Nepal-India

आमतौर पर भारत आने वाले राष्ट्राध्यक्षों और प्रधानमंत्रियों के साथ हैदराबाद हाउस में बैठक की परंपरा रही है। हालांकि, विशेष अवसरों पर प्रधानमंत्री मोदी देश के अन्य ऐतिहासिक स्थलों पर भी ऐसे आयोजन करते रहे हैं। इस बार बोधगया का चुनाव दोनों देशों की साझा सांस्कृतिक विरासत को ध्यान में रखते हुए किया गया है—जहां भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी, जबकि उनका जन्म नेपाल के लुंबिनी में हुआ था।

Nepal

प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री ओली की इस मुलाकात के दौरान कई अहम द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है। कूटनीतिक सूत्रों का मानना है कि यह बैठक न केवल राजनीतिक और आर्थिक सहयोग को नई दिशा देगी, बल्कि India-Nepal के सांस्कृतिक रिश्तों को भी और प्रगाढ़ करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *