Attack On Harish Mishra: विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव रविवार को सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ से हरीश मिश्रा (Harish Mishra) मामले की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश कुमार सिंह को सर्किट हाउस बुलाकर मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल
नेता प्रतिपक्ष ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए और कहा कि हरीश मिश्रा (Harish Mishra) पर जानलेवा हमला किया गया। इसके बाद मिश्रा के मोहल्ले और परिचितों ने हमलावरों का विरोध किया, जिसके चलते कुछ हमलावर फरार हो गए और दो हमलावरों को भीड़ ने पकड़ लिया। यह सब घटना अस्पताल में घायल सपा नेता हरीश मिश्रा को देखते हुए वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।
Attack on Harish Mishra: वाराणसी में सपा नेता हरीश मिश्रा पर हमला, दो युवक पकड़े गए

लालबिहारी यादव ने कहा कि यदि कोई हमलावर किसी के घर या मोहल्ले में घुसकर हमला करने की कोशिश करता है, तो उस व्यक्ति के लिए आत्मरक्षा का अधिकार भी बनता है, और वह पलटवार कर सकता है। इस संदर्भ में, हरीश मिश्रा (Harish Mishra) के खिलाफ कोई केस नहीं होना चाहिए था।
इसके बाद, नेता प्रतिपक्ष अस्पताल गए और घायल हरीश मिश्रा (Harish Mishra) से मिलकर उनका हालचाल लिया। साथ ही इलाज कर रहे डॉक्टर से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। इस दौरान सपा के जिला प्रवक्ता संतोष यादव, डॉ. उमाशंकर सिंह, विष्णु शर्मा, पूजा यादव, महेंद्र सिंह यादव, आनंद सिंह, विवेक यादव समेत अन्य लोग भी उपस्थित रहे।