नए मुख्य चुनाव आयुक्त ने वाराणसी के क्वींस कॉलेज से की थी पढ़ाई, यूपी टॉपर बन बढ़ाया था काशी का मान

वाराणसी I मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार गुप्ता का वाराणसी से गहरा शैक्षणिक संबंध रहा है। उन्होंने वर्ष 1979 में हाईस्कूल की पढ़ाई जिले के सबसे प्राचीन विद्यालय राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज से पूरी की थी। खास बात यह है कि उन्होंने उत्तर प्रदेश टॉप कर काशी का गौरव भी बढ़ाया था।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

विद्यालय के पूर्व छात्र के मुख्य चुनाव आयुक्त बनने की खबर से विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। प्रधानाचार्य सुमित श्रीवास्तव और शिक्षकगण इसे विद्यालय के लिए गर्व की बात मान रहे हैं। प्रधानाचार्य के अनुसार, ज्ञानेश कुमार को पढ़ाने वाले इस विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रामानंद दीक्षित हैं, जिन्होंने उनकी काबिलियत की सराहना की।

शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं ज्ञानेश कुमार
डॉ. रामानंद दीक्षित ने बताया कि ज्ञानेश कुमार गुप्ता शुरू से ही एक प्रतिभाशाली छात्र थे। गणित विषय में उनकी गहरी रुचि थी और वह कक्षा में हमेशा समय पर आते और आगे बैठकर पढ़ाई करते थे। उनकी यह आदत उन्हें अन्य छात्रों से अलग बनाती थी। वर्ष 1979 में जब उन्होंने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा दी, तो वे प्रदेश स्तर पर टॉपर बने।

छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत हैं ज्ञानेश कुमार
क्वींस कॉलेज के प्रधानाचार्य सुमित श्रीवास्तव ने कहा कि यदि लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत से तैयारी की जाए तो सफलता निश्चित होती है। ज्ञानेश कुमार की यह उपलब्धि विद्यालय के सभी छात्रों के लिए प्रेरणादायी है और यह साबित करती है कि कड़ी मेहनत और समर्पण से कोई भी ऊंचाइयों को छू सकता है।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *