New Delhi: दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना के तहत ओलंपिक पदक विजेताओं को दी जाने वाली पुरस्कार राशि में बड़ा इज़ाफा किया है। इस ऐतिहासिक निर्णय की घोषणा दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष सूद ने मंगलवार को एक प्रेस वार्ता में की।
Delhi सरकार में मंत्री आशीष सूद ने बताया कि अब ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को ₹7 करोड़, सिल्वर मेडल विजेता को ₹5 करोड़ और ब्रॉन्ज मेडल विजेता को ₹3 करोड़ की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके अलावा, सरकार की ओर से इन खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।
गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने वालों को ग्रुप ‘ए’ की नौकरी
ब्रॉन्ज मेडल विजेता को ग्रुप ‘बी’ की नौकरीDelhi में इससे पहले ओलंपिक और पैरा-ओलंपिक पदक विजेताओं को ₹3 करोड़ (गोल्ड), ₹2 करोड़ (सिल्वर) और ₹1 करोड़ (ब्रॉन्ज) की राशि दी जाती थी। लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से इस राशि में बढ़ोतरी की गई है।
इस फैसले को देश की Delhi में खिलाड़ियों को प्रेरित करने वाला कदम माना जा रहा है, जिससे आगामी ओलंपिक खेलों में दिल्ली के युवा खिलाड़ियों का मनोबल और उत्साह और बढ़ेगा।
