वाराणसी I नए साल की पहली सुबह काशी में आध्यात्मिकता और उत्साह का अद्भुत नजारा देखने को मिला। बाबा विश्वनाथ के मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मंगला आरती के बाद जैसे ही कपाट खुले, बाबा की पहली झलक पाने के लिए भक्तों की होड़ लग गई।
गोदौलिया चौराहे से चौक थाने तक दोनों ओर करीब डेढ़ किमी लंबी कतार लगी रही। मंदिर के सभी गेट श्रद्धालुओं से खचाखच भरे हुए थे और लाइन में भक्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही थी। सड़कों पर भारी भीड़ और गलियों में हजारों श्रद्धालु दिखाई दिए।
इसके अलावा, वाराणसी के प्रसिद्ध घाटों – दशाश्वमेध, अस्सी, राजेंद्र प्रसाद और नमो घाट पर भी श्रद्धालुओं और पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहा। लोगों ने स्नान और पूजा-अर्चना के साथ नए वर्ष का जश्न मनाया। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन ने चप्पे-चप्पे पर मुस्तैदी से व्यवस्था संभाल रखी है। पूरे काशी में नए वर्ष के उत्सव की धूम रही और शहर आध्यात्मिक उल्लास में डूबा नजर आया।