भोपाल। नए साल में इंदौरवासियों को मेट्रो ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (MPMRCL) की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। अब सिर्फ मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (CMRS) की मंजूरी का इंतजार है। अधिकारियों का कहना है कि जनवरी या फरवरी में मेट्रो ट्रेन का संचालन शुरू हो सकता है।
अधिकारियों के अनुसार, शुरुआत में मेट्रो ट्रेन गांधीनगर स्टेशन से सुपर कॉरिडोर के स्टेशन क्रमांक 3 के बीच 6 किलोमीटर लंबे सर्वोच्च प्राथमिकता वाले गलियारे पर चलाई जाएगी। इस कॉरिडोर का ट्रायल रन सितंबर 2023 में सफलतापूर्वक पूरा किया गया था। संचालन शुरू होने के बाद मेट्रो के मार्ग की लंबाई को चरणबद्ध तरीके से बढ़ाया जाएगा।
शुरुआत में तीन डिब्बों की मेट्रो ट्रेन चलाई जाएगी। प्रत्येक डिब्बे में 300 यात्री सफर कर सकेंगे, जिसमें 50 यात्री सीट पर बैठने की सुविधा का लाभ उठा पाएंगे। यात्रियों की संख्या में वृद्धि होने पर डिब्बों की संख्या छह तक बढ़ाई जा सकती है।
कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि मेट्रो सेवा शुरू होने से सड़क यातायात का दबाव कम होगा और लोग कम समय में यात्रा कर सकेंगे। इंदौर में 31.50 किलोमीटर लंबे गोलाकार मेट्रो गलियारे का निर्माण 7500 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है।
मेट्रो ट्रेन के संचालन की खबर से शहरवासियों में उत्साह है। यह परियोजना न केवल यातायात समस्या का समाधान करेगी, बल्कि शहर के विकास में एक नया आयाम भी जोड़ेगी।