प्रयागराज। महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत देते हुए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सभी टोल प्लाजा को 28 फरवरी तक टोल टैक्स मुक्त कर दिया है। इस टोल प्लाजा पर वाहनों का बिना रोक-टोक आवागमन शुरू हो गया है।
महाकुंभ के लिए विशेष छूट
सूत्रों के अनुसार, शासन ने महाकुंभ 2025 के दौरान तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए जिले की सीमा पर स्थित सात टोल प्लाजा को करमुक्त करने का आदेश जारी किया है। यह आदेश 12 जनवरी की रात से ही प्रभावी हो गया है। अंधियारी टोल प्लाजा सहित अन्य टोल बूथ पर किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।
स्थानीय लोगों और यात्रियों को राहत
शुक्रवार से अंधियारी टोल प्लाजा पर वसूली बंद होने के बाद यात्री और स्थानीय लोग राहत महसूस कर रहे हैं। हालांकि, शुरुआत में चर्चा थी कि केवल भारी वाहनों और कॉमर्शियल गाड़ियों को छूट दी जाएगी, लेकिन अब एसी गाड़ियों सहित सभी प्रकार के वाहनों को इस निर्णय का लाभ मिल रहा है। महाकुंभ को लेकर जिले में ट्रैफिक और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है।