Nigeria Farmer Community Attack : नाइजीरिया में किसान समुदाय पर हमला, 40 से अधिक लोगों की मौत

Nigeria Farmer Community Attack : नाइजीरिया के उत्तर-मध्य क्षेत्र में रविवार रात को हुए एक भयावह हमले में कम से कम 40 लोगों (Nigeria Farmer Community Attack) की जान चली गई। यह हमला एक ईसाई कृषक समुदाय को निशाना बनाकर किया गया, जिसने देश में बढ़ती असुरक्षा और सांप्रदायिक हिंसा की चिंता को और गहरा कर दिया है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Nigeria Farmer Community Attack : राष्ट्रपति ने जताई संवेदना, सुरक्षा एजेंसियों को दिए सख्त निर्देश

सोमवार को नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला टिनुबु ने इस दर्दनाक घटना (Nigeria Farmer Community Attack) की कड़ी निंदा की और सुरक्षाबलों को तुरंत जांच के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, “मैंने सुरक्षा एजेंसियों को हमले की गहराई से जांच कर हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी सुनिश्चित करने को कहा है।” राष्ट्रपति ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की।

मानवाधिकार संगठन ने जताई चिंता, महिलाएं-बच्चे भी बने निशाना

एमनेस्टी इंटरनेशनल के अनुसार, मारे गए लोगों में बुजुर्गों और बच्चों की संख्या भी शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावरों ने अचानक हमला बोला जिससे कई ग्रामीण जान बचाकर भागने में भी असमर्थ रहे। संगठन का मानना है कि यह हमला नाइजीरिया में किसानों और फुलानी चरवाहा समुदाय के बीच लंबे समय से चले आ रहे संसाधन विवाद का हिस्सा है।

स्थानीय निवासियों की आपबीती, नुकसान का आकलन जारी

घटना के चश्मदीद एंडी याकूबू ने बताया कि बंदूकधारियों ने प्लेटो राज्य के जीके गांव में कई घरों को जला दिया और लूटपाट की। उन्होंने अंदेशा जताया कि मृतकों की संख्या 50 से ज्यादा हो सकती है। हालांकि, हमले के बाद अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

सांप्रदायिक तनाव और प्रशासन की नाकामी पर सवाल

फुलानी मुस्लिम जनजातियों पर आरोप है कि वे अक्सर खेती की जमीन और जलस्रोतों को लेकर ईसाई किसानों को निशाना (Nigeria Farmer Community Attack) बनाते हैं। इस तरह की हिंसा ने नाइजीरिया के विभिन्न धार्मिक समुदायों के बीच तनाव को और बढ़ाया है। एमनेस्टी इंटरनेशनल की रिपोर्ट बताती है कि दिसंबर 2023 से फरवरी 2024 तक केवल प्लेटो राज्य में ऐसे हमलों में 1,336 लोगों की जान जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *