Nikki Murder Case : उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर स्थित ग्रेटर नोएडा में हुए निक्की भाटी हत्याकांड (Nikki Murder Case) में कोर्ट ने तीन आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने निक्की के ससुर सतवीर, सास दया और जेठ रोहित को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जिसके बाद सभी को जेल भेज दिया गया।
Nikki Murder Case : पति विपिन का अस्पताल में इलाज जारी
पुलिस के मुताबिक, इस मामले में कुल चार आरोपी हैं—निक्की का पति विपिन, सास दया, ससुर सतवीर और जेठ रोहित। इनमें से विपिन का इलाज अस्पताल में चल रहा है। जैसे ही वह ठीक होगा, उसे भी अदालत में पेश किया जाएगा।
महिला आयोग का संज्ञान
राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने 26 वर्षीय निक्की भाटी की संदिग्ध हत्या पर गंभीर रुख अपनाते हुए यूपी पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। आयोग की अध्यक्ष विजया राहटकर ने डीजीपी को पत्र लिखकर निष्पक्ष और समयबद्ध जांच सुनिश्चित करने को कहा है। साथ ही पीड़िता के परिवार और गवाहों को सुरक्षा देने का निर्देश भी दिया है। आयोग ने तीन दिनों के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
कैसे हुई घटना?
कासना थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार, 22 अगस्त को निक्की पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी गई। इस दौरान उसका वीडियो भी सामने आया, जिसमें आरोपी उसे बालों से घसीटते और फिर आग में जलते हुए दिख रहे हैं। गंभीर रूप से झुलसी निक्की को दिल्ली के एक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
बहन ने किया खुलासा
निक्की की बड़ी बहन कंचन, जो आरोपी रोहित की पत्नी है, ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया और पुलिस को सौंपी। यही वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया।
दहेज प्रताड़ना का आरोप
निक्की के परिवार ने आरोप लगाया कि शादी (2016) के बाद से ही उसे दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था। परिजनों ने पहले ही एक स्कॉर्पियो गाड़ी, मोटरसाइकिल और सोने के गहने दिए थे, लेकिन ससुराल वालों ने बाद में 36 लाख रुपये नकद और एक लग्ज़री कार की मांग रखी।