नई दिल्ली। एनआईटी-कालीकट में प्रोफेसर डॉ. शैजा ए की डीन पद पर नियुक्ति को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। कांग्रेस ने इस फैसले पर कड़ी आपत्ति जताते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “जो प्रोफेसर नाथूराम गोडसे पर गर्व करने की बात कहती हैं, उन्हें मोदी सरकार ने डीन बना दिया।”
सीपीआई (एम) की युवा शाखा डीवाईएफआई ने भी विरोध जताया है और एनआईटी-कालीकट तक विरोध मार्च निकालने की घोषणा की है। दरअसल, डॉ. शैजा पर गांधी शहीद दिवस के अवसर पर गोडसे की कथित प्रशंसा करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने उनसे पूछताछ भी की थी, जिसके बाद उन्हें अग्रिम जमानत मिल गई थी।
एनआईटी-कालीकट के निदेशक के आदेशानुसार, डॉ. शैजा 7 मार्च तक वर्तमान डीन डॉ. प्रिया चंद्रन के साथ मिलकर कार्य करेंगी। उनकी नियुक्ति दो वर्ष के लिए या अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी। इस विवाद के चलते संस्थान और सरकार दोनों पर विपक्ष का दबाव बढ़ता जा रहा है।