Nitish Kumar:बिहार विधानसभा में मंगलवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के दौरान लोग शाम होते ही घरों से बाहर निकलने से डरते थे। न राज्य में सड़कें थीं और न ही कोई अन्य विकास कार्य। उन्होंने यह भी कहा कि उस समय हिंदू-मुस्लिम तनाव की घटनाएं काफी आम थीं।

तेजस्वी यादव को ‘बच्चा’ बताते हुए दी नसीहत
बहस के दौरान जब मुख्यमंत्री की नजर तेजस्वी यादव पर पड़ी, तो उन्होंने उन्हें ‘बच्चा’ कहकर संबोधित किया। नीतीश कुमार ने कहा, “तुम लोगों को कुछ नहीं आता, अभी बच्चा हो। जब हम 2005 में सरकार में आए, तो उस समय बिहार की स्थिति कैसी थी?” यह सुनते ही आरजेडी विधायकों ने विरोध जताना शुरू कर दिया, जिससे मुख्यमंत्री नाराज हो गए। उन्होंने तेजस्वी यादव को संबोधित करते हुए कहा, “तुम लोग कुछ नहीं जानते।”
शिक्षकों की नियुक्ति पर बयानबाजी
मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकाल में शिक्षकों की नियुक्ति का भी जिक्र किया। इस पर तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा कि उस समय तो उनकी सरकार थी। इसके जवाब में नीतीश कुमार ने कहा, “सारा काम हमने किया था। जब गड़बड़ी हुई तो तुम्हें हटा दिया गया था। दूसरी बार भी गलती की तो फिर हटाना पड़ा।” जब तेजस्वी ने फिर से टोकाटाकी की, तो नीतीश ने कहा, “तुम्हारे पिता को मुख्यमंत्री हमने ही बनाया था।” इस गरमागरम बहस के बीच आरजेडी विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया।
‘इन लोगों को कुछ समझ नहीं आ रहा’ – नीतीश कुमार
आरजेडी विधायकों के सदन छोड़कर जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने व्यंग्य करते हुए कहा, “यह लोग भाग रहे हैं, क्योंकि इन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा।”
इससे पहले तेजस्वी यादव ने भी मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा, “क्या 2005 से पहले कुछ था ही नहीं? क्या संसार की उत्पत्ति 2005 के बाद हुई?” उन्होंने सरकार की कार्यशैली पर कटाक्ष करते हुए कहा, “सरकार खटारा, सिस्टम नकारा, सीएम थका-हारा और आम आदमी फिर रहा मारा-मारा।” तेजस्वी यादव ने केंद्रीय बजट का जिक्र करते हुए कहा, “16 सांसदों वाले चंद्रबाबू नायडू 2 लाख करोड़ रुपये ले गए, लेकिन हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खाली हाथ रह गए।”