‘अब कछुए की चाल नहीं, तेज़ी से हो तैयारियाँ…’, महाकुंभ पर अखिलेश यादव ने फिर उठाए सवाल

प्रयागराज I प्रयागराज में 2025 में होने वाले महाकुंभ को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लगातार सरकार की तैयारियों पर सवाल उठा रहे हैं। एक बार फिर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए शासन-प्रशासन को निशाने पर लिया और महाकुंभ की धीमी गति से हो रही तैयारियों पर कटाक्ष किया।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

अखिलेश यादव ने प्रशासन को दी नसीहत
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, “वैसे खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं ‘लगाया’ जाता है… और वो भी समय रहते, जिससे सभी सिक्योरिटी चेक अप के लिए पर्याप्त समय मिल सके। अच्छा हुआ शासन-प्रशासन के संज्ञान में ये मुद्दा आया, यही हमारा उद्देश्य था। आशा है अब कछुए की चाल की जगह मेले की तैयारी सही गति पकड़ पाएगी। हम सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएँगे और मेले के आयोजन की कमियों की ओर निरंतर आपका ध्यान खींचते रहेंगे।”


बिजली के खंभों पर किया था कटाक्ष
इससे पहले अखिलेश यादव ने महाकुंभ का एक वीडियो साझा किया था, जिसमें बिजली के खंभे बिना तारों के खड़े नजर आए। उन्होंने चुटकी लेते हुए लिखा था, “देखो भाजपा सरकार के अचंभे, बिना तार के खंभे! समाजवादियों ने तो पहले ही एक गाने में कहा था ‘बिन बिजली के खड़ा है खंभा’। भाजपा राज में ये कोई गाना-अफसाना नहीं बल्कि शत-प्रतिशत सत्य है।”


पुलिस विभाग के काम पर भी उठाए सवाल
सपा प्रमुख ने संगम क्षेत्र में पुलिस विभाग की धीमी प्रगति पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “प्रयागराज महाकुंभ 2025 की तैयारी की सच्चाई यही है। कम से कम पुलिस विभाग का काम तो बहुत पहले पूरा हो जाना चाहिए था क्योंकि सुरक्षा चक्र का प्रबंधन किसी अंतिम दिन की प्रतीक्षा नहीं करता।”


भाजपा सरकार पर सीधा हमला
अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार ने महादानी सम्राट हर्षवर्धन की प्रतिमा को हटाने में तो तत्परता दिखाई, लेकिन प्रशासनिक प्रबंधन के लिए वैसी तेज़ी क्यों नहीं दिखाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज की जनता इन देरी और अनियमितताओं से आहत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *