NR cricket competition in Varanasi: विद्युत TRD और सिग्नल विभाग ने मारी बाजी, क्वार्टर फाइनल में पहुंची टीमें

वाराणसी I लहरतारा के मिनी स्टेडियम में चल रही पूर्वोत्तर रेलवे की ग्रीष्मकालीन अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट (cricket) प्रतियोगिता में शुक्रवार को दो मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता के 12वें और 13वें मैच में विद्युत TRD और सिग्नल विभाग की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की और क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।

विद्युत TRD बनाम यांत्रिक विभाग
12वें cricket मुकाबले में विद्युत TRD ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 155 रन बनाए। टीम के लिए राजकुमार राउत ने 46 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 61 रन, भानु प्रताप ने 31 गेंदों में 36 रन और अजीत ने तेज़ 30 रन बनाए। यांत्रिक विभाग की ओर से अनीश यादव, ऋषभ और रोहित ने किफायती गेंदबाजी की, लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए यांत्रिक विभाग की टीम 17.3 ओवर में 145 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

विद्युत TRD की गेंदबाजी में भानु प्रताप और मिथुन कुमार ने 3-3 विकेट झटके जबकि वरुण राय ने 2 विकेट हासिल किए। शानदार बल्लेबाजी के लिए राजकुमार राउत को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

सिग्नल विभाग बनाम लेखा विभाग
13वां cricket मैच सिग्नल विभाग और लेखा विभाग के बीच खेला गया। सिग्नल विभाग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 173 रन बनाए। टीम के अनुराग मिश्रा ने 37 गेंदों में 11 चौकों और 1 छक्के की मदद से शानदार 59 रन बनाए। लेखा विभाग के आशीष चौधरी ने प्रभावशाली गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट लिए।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लेखा विभाग की cricket टीम 19.1 ओवर में 134 रन पर सिमट गई। इस प्रकार सिग्नल विभाग ने यह मैच 39 रनों से जीत लिया और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *