NRLM : महिलाओं के उत्पादों को बढ़ावा देने हेतु खुलेगा ‘काशी प्रेरणा मार्ट’

Varanasi : विकास भवन सभागार में आयोजित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) की समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी (CDO) हिमांशु नागपाल की अध्यक्षता में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादित वस्तुओं के विपणन को बढ़ावा देने हेतु जनपद के सभी 32 संकुलों में ‘काशी प्रेरणा मार्ट’(Kashi Prerna Mart) खोलने की घोषणा की गई। इन मार्ट्स के माध्यम से उत्कृष्ट महिला उत्पादों को प्रदर्शित व बिक्री हेतु प्रस्तुत किया जाएगा, जिससे ग्रामीण महिलाओं की आजीविका में वृद्धि सुनिश्चित हो सके।

बैठक में विकासखंड काशी विद्यापीठ, सेवापुरी, हरहुआ और चिरईगांव की आरएफ (Revolving Fund), सीआईएफ (community investment fund), फेडरेशन मैपिंग आदि में प्रगति असंतोषजनक पाई गई। इस पर सहायक विकास अधिकारी (ISB), ब्लॉक मिशन प्रबंधक और कंप्यूटर ऑपरेटर को कड़ी फटकार लगाई गई।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
NRLM : महिलाओं के उत्पादों को बढ़ावा देने हेतु खुलेगा 'काशी प्रेरणा मार्ट' NRLM : महिलाओं के उत्पादों को बढ़ावा देने हेतु खुलेगा 'काशी प्रेरणा मार्ट'

सीडीओ ने स्पष्ट निर्देश दिए कि 20 अप्रैल तक सभी लक्ष्यों की पूर्ति की जाए। खराब प्रदर्शन वाले दो ब्लॉकों — काशी विद्यापीठ और आराजीलाइन — के आईएसबी कर्मियों का वेतन बाधित करने के आदेश भी जारी किए गए। बैठक में वन बीसी वन बीसी सखी कार्यक्रम की समीक्षा भी की गई, जिसमें निष्क्रिय सखियों को सक्रिय करने और लाभार्थी सूचियों को सखियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए ताकि उनका लेनदेन बढ़े और आय में वृद्धि हो सके।

विद्युत सखी कार्यक्रम की प्रगति की भी समीक्षा की गई, जिसमें चोलापुर, हरहुआ और काशी विद्यापीठ में विशेष जांच हेतु उपायुक्त स्वतः रोजगार और जिला मिशन प्रबंधक को निर्देशित किया गया। साथ ही, 113 बैंक सखियों के माध्यम से क्रेडिट लिंकिंग प्रक्रिया को तेज करने का निर्देश दिया गया। जिन समूहों को प्रथम डोज मिल चुका है, उन्हें द्वितीय एवं तृतीय डोज से जोड़ने पर जोर दिया गया।

टेक होम राशन (THR) योजना के तहत सभी प्लांट से प्रतिदिन 3 टन उत्पादन सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए गए। वहीं टीआरआईएफ संस्था की कार्यप्रणाली असंतोषजनक पाए जाने पर सीडीओ ने रोष प्रकट किया और संस्था के उच्चाधिकारियों को लखनऊ स्थित मिशन मुख्यालय में रिपोर्ट भेजने का आदेश दिया।

बैठक में उपायुक्त स्वत: रोजगार पवन कुमार सिंह, जिला मिशन प्रबंधक श्रवण कुमार सिंह, प्रदीप केसरवानी, सभी ब्लॉक मिशन प्रबंधक, सहायक विकास अधिकारी (ISB) एवं कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *