Nurse Murdered in Hospital: गले की 3 हड्डियां टूटीं, खरोंच के निशान, संचालक हिरासत में

संतकबीरनगर I उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जनपद के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के टेमा रहमत में स्थित संस हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में काम करने वाली 24 वर्षीय स्टाफ नर्स (Nurse) की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। नर्स का शव मंगलवार सुबह कमरे में बेसुध हालत में मिला। गले पर तीन जगह खरोंच के निशान पाए गए हैं। पोस्टमार्टम में सामने आया कि युवती की गले की तीन हड्डियां टूटी हैं, जिससे दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई है।

परिजनों की तहरीर पर अस्पताल संचालक रामजी राव के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही CMO के निर्देश पर अस्पताल को सील कर दिया गया।

मृतका Nurse सप्ताह में एक दिन घर जाती थी और बाकी दिन अस्पताल परिसर में ही रहती थी। सोमवार रात उसने अपनी मां को फोन कर बताया था कि वह हॉस्पिटल में ही रुकेगी और मंगलवार को सुबह घर आएगी। सुबह सात बजे तक जब वह कमरे से बाहर नहीं निकली तो अस्पताल स्टाफ ने दरवाजा खोला। नर्स मृत अवस्था में पाई गई।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। सीओ और SSP सुशील सिंह मौके पर पहुंचे, बाद में SP सत्यजीत गुप्ता भी मौके पर पहुंच गए।

पुलिस ने अस्पताल में लगे CCTV कैमरों की DVR जब्त कर ली है और सभी ऐंगल से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम चार डॉक्टरों के पैनल ने किया जिसमें दो महिला विशेषज्ञ भी शामिल थीं। जांच में मृतका Nurse के वेजाइनल स्वाब के नमूने को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

सूत्रों के मुताबिक, अस्पताल में रात को चार मरीज भर्ती थे और एक अन्य Nurse भी ड्यूटी पर थी। उससे भी पूछताछ की गई है। अस्पताल परिसर के एक हिस्से में हाल ही में मकान मालिक का परिवार भी शिफ्ट हुआ है, पुलिस उनसे भी पूछताछ कर रही है।

पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कोई बाहरी व्यक्ति अस्पताल में दाखिल हुआ या नहीं। CCTV फुटेज में रात के समय किसी के सीधे कमरे में जाते हुए नहीं देखा गया है, लेकिन हॉल से छत पर जाने की सीढ़ी मौजूद है, जिससे किसी के कमरे में घुसने की आशंका जताई जा रही है।

Ad 1

अस्पताल के संचालक रामजी राव का कहना है कि Nurse को पांच महीने से किडनी में पथरी थी, उसे रात में दर्द हुआ तो दवा दी गई थी। लेकिन परिवार वालों का आरोप है कि उसे गला दबाकर मारा गया है और पुलिस व डॉक्टरों से उन्हें कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही है।

SP सत्यजीत गुप्ता ने कहा –

“शव का पोस्टमार्टम चिकित्सकों के पैनल से कराया गया है। अस्पताल में लगे सीसीटीवी को चेक किया गया तथा DVR को सुरक्षित रख लिया गया है। संचालक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच की जा रही है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *