Rahul Gandhi : राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को आयोजित ‘OBC भागीदारी न्याय सम्मेलन’ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने पीएम मोदी की छवि को ‘दिखावा’ बताया और कहा कि असल में उनके पास कोई दम नहीं है।
राहुल (Rahul Gandhi) ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से सवाल किया-“आपको पता है राजनीति की असली समस्या क्या है?”इस पर एक व्यक्ति ने जवाब दिया, “प्रधानमंत्री!” इस पर राहुल ने मुस्कराते हुए कहा, “नरेंद्र मोदी कोई डरावना चेहरा (हौव्वा) नहीं हैं, बस मीडिया ने उन्हें बना दिया है। मैं उनसे मिल चुका हूं, एक कमरे में बैठ चुका हूं… सब दिखावा है। असली ताकत नहीं है।”
ओबीसी आरक्षण और भागीदारी पर Rahul Gandhi का जोर
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि भारत हिंदू राष्ट्र है। लेकिन सच यह है कि 50% हिंदू OBC वर्ग से आते हैं। फिर मीडिया, कॉर्पोरेट और बड़े न्यूज़ चैनलों में OBC क्यों नहीं दिखते? क्यों बड़े एंकरों में एक भी OBC चेहरा नहीं है?”
उन्होंने साफ किया कि कांग्रेस पार्टी जहां-जहां सरकार बनाएगी, वहां जातिगत जनगणना कराई जाएगी, ताकि यह पता चले कि देश में OBC समुदाय की कितनी भागीदारी है और उनकी हकदारी कैसे सुनिश्चित की जा सकती है।
‘मैं पीछे हटने वालों में नहीं हूं’
अपने संकल्प को दोहराते हुए राहुल गांधी ने कहा, “मेरी बहन प्रियंका से पूछिएगा, अगर राहुल कोई फैसला कर ले तो क्या वह पीछे हटता है? बिल्कुल नहीं। जातिगत जनगणना तो बस पहला कदम है। मेरा मकसद है कि OBC वर्ग के लोगों को देश में पूरा सम्मान और भागीदारी मिले।”
