वाराणसी। आज माघी पूर्णिमा का पावन पर्व महाकुंभ के पाँचवें शाही स्नान के रूप में मनाया जा रहा है। वाराणसी के प्रसिद्ध गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी है। तड़के भोर से ही लाखों श्रद्धालु गंगा में पुण्य स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन गंगा स्नान करने से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है और उसके समस्त पापों का नाश हो जाता है।

माघी पूर्णिमा का विशेष पर्व महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत महत्व रखता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान करने से अपार पुण्य की प्राप्ति होती है और सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है। यही कारण है कि वाराणसी के गंगा घाटों पर भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। घाटों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है, वहीं जल पुलिस और बचाव दल स्नान कर रहे श्रद्धालुओं की सतर्कता से निगरानी कर रहे हैं। घाटों पर आने वाले भक्तों को सुविधा और सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है, ताकि श्रद्धालु अपने धार्मिक अनुष्ठान को बिना किसी बाधा के संपन्न कर सकें।