वाराणसी I वाराणसी शहर में आबकारी विभाग ने शराब की 697 दुकानों के आवंटन के लिए ई-लॉटरी प्रक्रिया शुरू कर दी है। शुक्रवार को शाम 5 बजे के बाद पंजीकरण प्रक्रिया आरंभ हो गई और अब 14 से 27 फरवरी के बीच दुकान आवंटन के लिए आवेदन किए जा सकते हैं। इस बार आवेदन फीस में भी वृद्धि की गई है, जो 50 हजार से एक लाख रुपये के बीच होगी और यह फीस वापस नहीं की जाएगी।
अधिकारियों का मानना है कि बार लाइसेंस के लिए आवेदन फीस ही विभाग को अच्छा खासा लाभ दिला सकती है। प्रदेश सरकार ने छह साल बाद आबकारी नीति में बदलाव किया है, जिसके तहत शराब की दुकानें अब ई-लॉटरी से आवंटित होंगी। वाराणसी में पहले भी 697 शराब की दुकानें थीं, लेकिन नई नीति के तहत इन दुकानों का समायोजन फिर से किया गया है।
नई नीति के अनुसार, देसी शराब की 381 दुकानें होंगी और अंग्रेजी शराब व बीयर की 212 दुकानें होंगी। आवेदन फीस 40 हजार से लेकर 90 हजार रुपये तक होगी, जबकि 13 मॉडल शॉप के लिए आवेदन फीस 60 हजार से एक लाख रुपये तक होगी। भांग की 91 दुकान के लिए आवेदन फीस 25 हजार रुपये रखी गई है। पिछली बार फीस 35 हजार से लेकर 60 हजार रुपये तक थी।
आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया के लिए पंजीकरण 27 फरवरी तक किए जा सकते हैं और 6 मार्च को शाम 5 बजे पुलिस लाइन के पास ई-लॉटरी निकाली जाएगी।