नई दिल्ली। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर ऑपरेशन सिंदूर के जरिए राजनीतिक फायदा उठाने का आरोप लगाया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और महासचिव जयराम रमेश ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने 25 मई को सिर्फ NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बैठक के लिए बुलाया है, जिससे साफ है कि सरकार इस सैन्य मिशन का राजनीतिकरण करना चाहती है।
फेक न्यूज के खिलाफ रणनीति पर भी उठाए सवाल
जयराम रमेश ने पाकिस्तान द्वारा भारत के खिलाफ झूठा प्रचार फैलाने को लेकर केंद्र सरकार की रणनीति पर प्रतिक्रिया दी। दरअसल, सरकार की योजना है कि विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता विदेशों में जाकर भारत का पक्ष रखें और पाकिस्तान के दुष्प्रचार का जवाब दें। इस पर जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस इस अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल में जरूर शामिल होगी, लेकिन साथ ही उन्होंने सरकार के दोहरे रवैये की आलोचना भी की।
“PM Modi खुद कर रहे हैं राजनीतिकरण”
कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और बीजेपी लगातार कांग्रेस को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। जबकि पार्टी ने पहले भी पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सैन्य कार्रवाई के समय राष्ट्रीय एकता और सहयोग की अपील की थी, लेकिन अब सरकार सिर्फ राजनीतिक फायदा उठाने पर तुली हुई है।
कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि वह देशहित के मुद्दों पर साथ खड़ी है, लेकिन किसी भी सैन्य कार्रवाई के राजनीतिक उपयोग का विरोध करती है। पार्टी ने यह भी संकेत दिया है कि वह अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की बात मजबूती से रखने के लिए तैयार है, लेकिन सियासी एजेंडे से दूरी बनाएगी।