संसद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विपक्षियों का जमकर हंगामा, बोले Amit Shah- मैं पूछना चाहता हूं, आप कौन से चश्मे….

नई दिल्ली। लोकसभा में मंगलवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर चर्चा के दौरान राजनीतिक पारा चढ़ गया। गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने इस बहुचर्चित अभियान को लेकर संसद में विस्तार से जानकारी दी, लेकिन विपक्षी दलों के लगातार शोर-शराबे के बीच माहौल तनावपूर्ण हो गया।

Amit Shah का विपक्षियों पर निशाना

शाह (Amit Shah) ने अपने बयान की शुरुआत करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा और कहा, “आप कह रहे हैं कि हमले के बाद केवल राहुल गांधी ही वहां पहुंचे थे, लेकिन मैं पूछना चाहता हूं – आप कौन से चश्मे से देखते हैं? हमला दोपहर 1 बजे हुआ था और शाम 5 बजे मैं श्रीनगर में उतर चुका था।” इसके बाद विपक्षी हंगामा और तेज हो गया, जिस पर गृह मंत्री ने सख्त लहजे में कहा, “सुनना पड़ेगा, ऐसे नहीं चलेगा। मैंने भी आपकी बातें सुनी हैं, अब आप मेरी सुनिए।”

ऑपरेशन सिंदूर: आतंकियों तक कैसे पहुंची एजेंसियां?

अमित शाह (Amit Shah) ने बताया कि हमले के बाद जांच एजेंसियों ने 1055 लोगों से 3000 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। इसमें शहीदों के परिजन, चश्मदीद गवाह और संदिग्ध सहयोगी शामिल रहे। पूछताछ के आधार पर आतंकियों के स्केच बनाए गए और सुरागों को जोड़ते हुए उन तक पहुंचा गया जिन्होंने हमलावरों को छिपने में मदद की थी।

गृह मंत्री ने कहा कि हमने तय किया कि कोई भी आतंकी पाकिस्तान न भाग पाए। ऑपरेशन की रणनीति हमले के अगले दिन यानी 23 अप्रैल को सुरक्षा बलों के साथ बैठक में बनाई गई थी।

एक जवान की पत्नी की पीड़ा का ज़िक्र

अपने संबोधन में अमित शाह (Amit Shah) ने एक बेहद भावुक पल साझा करते हुए बताया कि “मैंने अपनी आंखों से एक ऐसी महिला को देखा जो अपनी शादी के महज 6 दिन बाद ही विधवा हो गई थी। उस दृश्य को मैं जिंदगीभर नहीं भूल पाऊंगा।”

Ad 1

शाह का सख्त संदेश

गृह मंत्री ने जोर देते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के ज़रिए सिर्फ हमलावरों को नहीं, बल्कि उन्हें भेजने वालों को भी खत्म किया है। हमारे जवानों ने उन सभी को मार गिराया जिन्होंने यह नृशंसता की थी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *