वाराणसी: ठंड के कारण कक्षा 1 से आठवीं तक के स्कूल बंद करने का फरमान, जानें कब तक रहेंगी छुट्टियां

वाराणसी। जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड को ध्यान में रखते हुए, कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। अब कक्षा एक से आठ तक के स्कूल 18 जनवरी तक बंद रहेंगे। इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अरविंद कुमार पाठक ने निर्देश जारी किए हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

सभी स्कूल रहेंगे बंद

बीएसए अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के तहत जिले के सभी स्कूल, चाहे वे सीबीएसई, आईसीएसई, परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त या यूपी बोर्ड से जुड़े हों, 18 जनवरी तक बंद रहेंगे।

शीतलहर के चलते प्रशासन का निर्णय

जिले में भीषण ठंड और शीतलहर की गंभीर स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। हालांकि, परिषदीय और सहायता प्राप्त स्कूलों के शिक्षक और प्रधानाध्यापक अवकाश के दौरान भी स्कूल में उपस्थित रहेंगे और आधार अपडेट, डीबीटी, ऑपरेशन कायाकल्प जैसे विभागीय कार्यों को जारी रखेंगे।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *