OTT Platform Ban : केंद्र सरकार ने देश में अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए 25 ओटीटी ऐप्स और वेबसाइट्स को ब्लॉक (OTT Platform Ban) करने का आदेश जारी किया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इन डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील सामग्री दिखाने के आरोप में यह कार्रवाई की है।
सरकार ने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (ISP) को तत्काल इन ऐप्स और वेबसाइट्स की सेवाएं बंद करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही चेतावनी भी दी गई है कि अगर आदेश का पालन नहीं किया गया तो संबंधित सेवा प्रदाताओं पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
OTT Platform Ban : किस आधार पर हुई कार्रवाई
मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि ये सभी ऐप्स IT अधिनियम 2000 और 2021 के डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड के तहत दोषी पाए गए हैं। इसके साथ ही:
- आईटी एक्ट की धारा 67 और 67A (अश्लील सामग्री का प्रकाशन और संचार)
- भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 294 (अश्लील कार्य)
- महिला अश्लील चित्रण निषेध अधिनियम 1986 की धारा 4 के तहत इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।
यदि कोई इंटरनेट सेवा प्रदाता इस आदेश की अवहेलना करता है, तो उसके खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 79(1) के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ये 25 ऐप्स और वेबसाइट्स किए गए हैं बैन
- ALTT
- ULLU
- Big Shots App
- Desiflix
- Boomex
- Navarasa Lite
- Gulab App
- Kangan App
- Bull App
- Jalva App
- Wow Entertainment
- Look Entertainment
- Hitprime
- Feneo
- ShowX
- Sol Talkies
- Adda TV
- HotX VIP
- Hulchul App
- MoodX
- NeonX VIP
- Fugi
- Mojflix
- Triflicks
- One अन्य ऐप
सरकार का मकसद:
सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि वह इंटरनेट पर फैल रहे अश्लील और अनैतिक कंटेंट के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। इस तरह की सामग्री बच्चों, महिलाओं और समाज के नैतिक ढांचे को नुकसान पहुंचाती है, इसलिए ऐसी डिजिटल सेवाओं पर पूरी तरह अंकुश (OTT Platform Ban) लगाया जाएगा।
