Pahalgam Attack : कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam Attack) में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसी क्रम में वाराणसी में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। देर रात से शहर के प्रमुख स्थानों पर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है।
Pahalgam Attack: आतंकी हमले पर दुनियाभर के नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया, भारत के साथ एकजुटता का ऐलान

एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी और एसीपी चेतगंज गौरव कुमार के नेतृत्व में वाराणसी पुलिस ने कैंट रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड और आसपास के होटलों में चेकिंग की। इस दौरान पुलिस बल ने संदिग्ध लोगों से पूछताछ की और उनकी तलाशी ली। खास तौर पर ऐसे यात्रियों पर नजर रखी गई जो बिना पहचान पत्र के यात्रा कर रहे थे या संदिग्ध व्यवहार कर रहे थे।

गंगा घाटों पर भी पुलिस सतर्क है। रात से ही PAC और स्थानीय पुलिस के जवानों ने गंगा किनारे पेट्रोलिंग बढ़ा दी है। घाटों पर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की तलाशी ली जा रही है।
जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम कैंट स्टेशन पर लगातार निगरानी रख रही है। CCTV कैमरों की मदद से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान एहतियात के तौर पर चलाया जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।