Pahalgam Terror Attack: 2 स्थानीय और 2 पाकिस्तानी आतंकी शामिल, 3 संदिग्धों के स्केच जारी

जम्मू I जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए भीषण आतंकी हमले (Terror Attack) ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। बायसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। मृतकों में दो विदेशी (UAE और नेपाल) और दो स्थानीय नागरिक शामिल हैं। हमले में 17 से अधिक लोग घायल हुए हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने चार आतंकियों की पहचान कर ली है, जिनमें दो पाकिस्तानी और दो स्थानीय आतंकी शामिल हैं। तीन आतंकियों के स्केच भी जारी किए गए हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

आतंकियों ने पूछा धर्म, फिर बरसाईं गोलियां

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सेना की वर्दी में आए आतंकियों ने बायसरन घाटी में दोपहर करीब 3 बजे हमला (Terror Attack) किया। उन्होंने पर्यटकों से उनका धर्म और परिचय पत्र मांगा, और हिंदुओं को निशाना बनाकर गोलीबारी की। करीब 20 मिनट तक एके-47 से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। एक पीड़िता, मंजुनाथ राव की पत्नी ने बताया कि आतंकियों ने उनके पति को सिर में गोली मारी और कहा, “तुम्हें नहीं मारेंगे, जाओ मोदी को बता दो।”

दो स्थानीय, दो पाकिस्तानी आतंकियों की पहचान

सुरक्षा एजेंसियों ने हमले में शामिल दो स्थानीय आतंकियों, आदिल अहमद ठाकुर (गुरी, बिजबेहड़ा) और आशिफ शेख (मोंघामा, त्राल) की पहचान की है। आदिल का संबंध लश्कर-ए-तैयबा और आशिफ का जैश-ए-मोहम्मद से बताया जा रहा है। दो पाकिस्तानी आतंकियों की भी पहचान हुई है, जिनके नाम आसिफ फौजी और अबु तल्हा हैं।

सूत्रों के मुताबिक, हमले का मास्टरमाइंड लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद है। आतंकियों ने बॉडी कैमरे से हमले (Terror Attack) को रिकॉर्ड भी किया था।

TRF ने ली जिम्मेदारी, NIA जांच शुरू

पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने Terror Attack की जिम्मेदारी ली है। यह 2019 के पुलवामा हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ा Terror Attack है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जांच शुरू कर दी है। सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF ने हेलिकॉप्टर और ड्रोन से बायसरन घाटी और आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान शुरू किया है। पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी है।

नेताओं का दौरा, देश में गुस्सा

हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार रात श्रीनगर पहुंचे और पुलिस नियंत्रण कक्ष में मृतकों को पुष्पांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़कर भारत लौटने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ बैठक की। पीएम ने Terror Attack की कड़ी निंदा की है। देशभर में गुस्से का माहौल है, और कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

मृतकों की सूची

मृतकों में सुशील नथ्याल (इंदौर), विनय नरवाल (हरियाणा), मंजुनाथ राव (कर्नाटक), संतोष जगधा (पुणे), सुदीप न्यौपाने (नेपाल), शैलेशभाई कलाथिया (गुजरात) सहित अन्य शामिल हैं। घायलों को श्रीनगर और अनंतनाग के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

आमरनाथ यात्रा से पहले सुरक्षा चिंता

यह हमला (Terror Attack) 3 जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा से पहले हुआ है, जिसका बेस कैंप पहलगाम में ही है। हमले ने पर्यटन स्थलों की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि आतंकियों का मकसद कश्मीर के पर्यटन को नुकसान पहुंचाना और अशांति फैलाना है।

सुरक्षा बलों ने इलाके को सील कर चेकपॉइंट्स कड़े कर दिए हैं। देश और दुनिया भर से आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता के संदेश आ रहे हैं, लेकिन इस कायराना हमले ने एक बार फिर आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को तेज कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *