New Delhi : कांग्रेस सांसद और पूर्व पंजाब मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पहलगाम हमले (Pahalgam Terror Attack) को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सर्जिकल स्ट्राइक (surgical strike) के सबूत मांगते हुए विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक के जो दावे किए थे, उनके आज तक कोई प्रमाण नहीं दिखे हैं।

दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (Congress Working Committee) की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए चन्नी ने कहा कि जब पहले अटैक हुआ था तो हमारे 40 आदमी मरे थे। उस समय इलेक्शन था। आज तक मुझे तो पता नहीं चला कि कहां स्ट्राइक हुई थी, कहां पाकिस्तान में हमला हुआ। कहते हैं कि हमने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की, लेकिन कुछ नहीं दिखा, किसी को पता नहीं चला।
चन्नी ने यह भी सवाल उठाया कि पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने या अटारी बॉर्डर को सील करने से क्या हासिल हुआ। उन्होंने कहा कि सिंधु जल संधि को भी आप नहीं रोक सकते, तो हमारे घाव कैसे भरेंगे।

हालांकि चन्नी ने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी इस संकट की घड़ी में सरकार के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सरकार के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं। लेकिन साथ ही हम यह भी चाहते हैं कि सुरक्षा में हुई चूक की जांच हो और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों को मुआवजा देने और उनके पुनर्वास की व्यवस्था करने की मांग की।
चन्नी ने सरकार की सुरक्षा नीति पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि बार-बार हो रहे आतंकी हमलों ने आमजन की चिंता बढ़ा दी है। आज सरकार की क्षमता पर सवाल उठ रहे हैं। देश जानना चाहता है कि पाकिस्तान जैसे देश के खिलाफ कब ठोस कार्रवाई होगी। सरकार को चाहिए कि वह आतंक फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए।