हैदराबाद I जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए भीषण आतंकी हमले (Terror Attack) में जान गंवाने वाले 26 लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा फैसला लिया है। बुधवार को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले IPL 2025 के 41वें मैच में खिलाड़ी और अंपायर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेंगे।
इस Terror Attack में दो विदेशी नागरिकों सहित ज्यादातर पर्यटक मारे गए है। BCCI ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है और पीड़ितों के सम्मान में कई अहम कदम उठाए हैं।
मैच में मौन और कोई उत्सव नहीं
मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले इस मैच की शुरुआत से पहले एक मिनट का मौन रखा जाएगा। इसके अलावा, इस मुकाबले में चीयरलीडर्स नहीं होंगी और न ही आतिशबाजी का कोई आयोजन होगा। BCCI के एक सूत्र ने PTI को बताया, “दोनों टीमों के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर खेलेंगे और पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले (Terror Attack) में जान गंवाने वालों की याद में मौन रखेंगे। मैच के दौरान कोई उत्सवी माहौल नहीं होगा।”
खेल जगत में शोक की लहर
पहलगाम Terror Attack की खबर ने पूरे देश को झकझोर दिया है। खेल जगत के कई दिग्गजों और पूर्व क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया के जरिए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इस हमले की व्यापक निंदा हो रही है, और कई क्रिकेटरों ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने की बात कही है।
‘मिनी स्विट्जरलैंड’ में नरसंहारजम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी, जिसे ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से जाना जाता है, में मंगलवार दोपहर आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की। इस Terror Attack में 26 लोगों की जान चली गई, जिनमें इजरायल और इटली के दो विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं। बैसरन का यह खूबसूरत घास का मैदान, जो चीड़ के जंगलों और पहाड़ों से घिरा है, देश-विदेश के पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है।
अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हथियारबंद आतंकवादी भोजनालयों के पास पहुंचे और पिकनिक मना रहे, खच्चर की सवारी कर रहे पर्यटकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
इस हमले (Terror Attack) की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने ली है। खुफिया एजेंसियों ने हमले के तीन संदिग्ध आतंकियों आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा के स्केच जारी किए हैं।
जांच में लश्कर-ए-तैयबा के डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद को इस हमले का मास्टरमाइंड माना जा रहा है।