Pahalgam Terror Attack: युवा परिषद ने फूंका पाकिस्तान का पुतला, बोले – ‘आतंकियों के खिलाफ हर मस्जिद से हो एलान’

वाराणसी । पहलगाम की आतंकी घटना (Pahalgam Terror Attack) से आक्रोशित विशाल भारत संस्थान के युवा परिषद ने वाराणसी जिला मुख्यालय पर गुरुवार को पाकिस्तान और आतंकी संगठनों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। युवाओं ने आतंकी सैफुल्ला को खुली चुनौती दी और बांग्लादेशी व रोहिंग्या मुसलमानों को देश से निकालने की मांग की। साथ ही आतंकियों से सहानुभूति रखने वालों को भी आतंकी घोषित करने का आह्वान किया।

Pahalgam Terror Attack: युवा परिषद ने फूंका पाकिस्तान का पुतला, बोले – 'आतंकियों के खिलाफ हर मस्जिद से हो एलान' Pahalgam Terror Attack: युवा परिषद ने फूंका पाकिस्तान का पुतला, बोले – 'आतंकियों के खिलाफ हर मस्जिद से हो एलान'

प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने पाकिस्तान का पुतला फूंका और लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ नारे लगाए। Pahalgam Terror Attack में एक मार्मिक पोस्टर, जिसमें एक महिला अपने पति की लाश के पास बैठी है, उसको शहर भर में चिपकाया गया, जिसने लोगों को भावुक कर दिया। युवा परिषद के प्रदेश प्रमुख विवेकानंद सिंह के नेतृत्व में आतंकी मुखालफत मार्च निकाला गया, जिसमें “पाकिस्तान को सबक सिखाओ, सिंध हमारा है, गिलगित हमारा है, POK हमारा है” जैसे नारे गूंजे।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

विवेकानंद सिंह ने कहा, “आतंकी सैफुल्ला ने निर्दोष भारतीयों की हत्या (Pahalgam Terror Attack) कराई, जिसे हम कभी नहीं भूलेंगे। मोदी जी ने पाकिस्तान का पानी बंद कर कड़ा कदम उठाया है। अब युवा आतंकियों से निपटेंगे। लाहौर पर तिरंगा फहरेगा।” जिला प्रमुख सत्यम राय ने कहा, “गली-गली में पोस्टर चिपकाकर देशवासियों को जागरूक करेंगे। अब पाकिस्तान समर्थकों से भारत में निपटने का समय है।”

प्रदर्शन में अमित राजभर, अरुण पाण्डेय, ओमकार राजभर, गोलू राजभर, आशुतोष तिवारी, आयुष भारतवंशी, ताजीम भारतवंशी सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *