वाराणसी I जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए भीषण आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) में 25 से अधिक निर्दोष नागरिकों की नृशंस हत्या से देशभर में शोक और आक्रोश की लहर है। इसी क्रम में शुक्रवार की शाम इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) वाराणसी शाखा द्वारा शोक-संतप्त आत्माओं की स्मृति में एक श्रद्धांजलि सभा एवं विरोध जुलूस का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन वाराणसी में संध्या 5 बजे आरंभ हुआ, जिसकी अध्यक्षता आईएमए के अध्यक्ष डॉ. एस.पी. सिंह ने की। उन्होंने कहा, चिकित्सक केवल जीवन रक्षक ही नहीं होते, वे देश और मानवता के रक्षक भी हैं। आज जब निर्दोष लोगों की हत्या होती है, तो हमारा मौन भी एक प्रकार का अपराध बन जाता है। हमें आतंक के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद करनी ही होगी।
IMA के मानद सचिव डॉ. अरुण कुमार त्रिपाठी ने अपने वक्तव्य में इस हमले को मानवता के विरुद्ध सबसे अमानवीय कृत्य बताते हुए कहा कि देश की चिकित्सा बिरादरी इस दुःख की घड़ी में पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़ी है।

इस मौके पर IMA वाराणसी के कोषाध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र कुमार सिंह, अगले सत्र के अध्यक्ष डॉ. अनुराग टंडन और आंतरिक ऑडिटर एवं संयोजक डॉ. आलोक सी. भारद्वाज सहित अनेक वरिष्ठ चिकित्सकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में आर.के. नेत्रालय के निदेशक डॉ. आर.के. ओझा की विशेष भागीदारी रही, जिनके शब्दों ने सभी उपस्थितजनों को भावुक कर दिया। उन्होंने कहा, हमारे समाज के हर वर्ग को एकजुट होकर आतंक के इस चेहरे के खिलाफ खड़ा होना चाहिए। चुप्पी अब कोई विकल्प नहीं है।

सभा के पश्चात सभी डॉक्टरों और आम नागरिकों ने एक विरोध जुलूस निकाला, जिसमें आतंकवाद मुर्दाबाद, शांति चाहिए, हिंसा नहीं और देश एक है जैसे नारों से माहौल गूंज उठा।

IMA वाराणसी ने केंद्र सरकार से मांग की है कि इस तरह की घटनाओं के पीछे जिम्मेदार लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और निर्दोष नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।