Pair Summit 2025: PM मोदी ने नवाचार को दी नई दिशा, कहा- ‘प्रतिभा, मिजाज और प्रौद्योगिकी बदलेगी भारत का भविष्य’

नई दिल्ली I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के भारत मंडपम में युग्म (YUGM) इनोवेशन कॉन्क्लेव 2025 (Pair Summit 2025) का शुभारंभ किया। यह अपनी तरह का पहला नीतिगत सम्मेलन है, जिसमें सरकार, शैक्षणिक क्षेत्र, उद्योग जगत और नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र के दिग्गज एक मंच पर जुटे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि प्रतिभा, मिजाज और प्रौद्योगिकी की त्रिमूर्ति भारत के भविष्य को नया आकार देगी।

प्रधानमंत्री ने Pair Summit के अपने संबोधन में कहा, “हमने विकसित भारत के लक्ष्य के लिए अगले 25 वर्षों की समयसीमा तय की है। समय सीमित है, लक्ष्य बड़े हैं। इसलिए विचार से उत्पाद तक की यात्रा कम समय में पूरी होनी चाहिए।” उन्होंने जोर देकर कहा कि ‘एकजुटता ही युग्म है,’ जिसमें फ्यूचर टेक और डीप टेक से जुड़े सभी हितधारक एक साथ आए हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

‘युवा पीढ़ी पर टिका है देश का भविष्य’
PM मोदी ने Pair Summit में कहा, “किसी भी देश का भविष्य उसकी युवा पीढ़ी पर निर्भर करता है। इसलिए हम शिक्षा तंत्र को 21वीं सदी की जरूरतों के अनुरूप आधुनिक बना रहे हैं।” उन्होंने दीक्षा प्लेटफॉर्म का जिक्र करते हुए बताया कि यह एआई आधारित ‘वन नेशन, वन डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर’ है, जिसके जरिए 30 से ज्यादा भारतीय और 7 विदेशी भाषाओं में पाठ्य सामग्री तैयार की जा रही है।

‘वन नेशन, वन सब्सक्रिप्शन’ से युवाओं को बल
प्रधानमंत्री ने ‘वन नेशन, वन सब्सक्रिप्शन’ योजना की सराहना की, जिसने उच्च शिक्षा के छात्रों को विश्व स्तरीय शोध पत्रिकाओं तक पहुंच आसान बनाई है। उन्होंने कहा, “भारत के विश्वविद्यालय आज नवाचार के गतिशील केंद्र बन रहे हैं, जहां युवाशक्ति सफलता के नए आयाम गढ़ रही है।”

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *