Terrorist Rajullah Nizamani Killed :  पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका, मारा गया लश्कर का प्रमुख आतंकी रजुल्लाह निजामनी

Terrorist Rajullah Nizamani Killed:  ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को एक और बड़ा धक्का लगा है। सिंध प्रांत के मतली फलकारा चौक के पास लश्कर-ए-तैयबा और जमात के आतंकवादी रजुल्लाह निजामनी उर्फ अबू सैफुल्लाह (Terrorist Rajullah Nizamani Killed) को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। यह जानकारी सूत्रों ने रविवार को दी।

रजुल्लाह निजामनी (Terrorist Rajullah Nizamani Killed) नेपाल में लश्कर के मॉड्यूल का हिस्सा था और भारत में आतंकियों की घुसपैठ और आर्थिक मदद जुटाने जैसे गंभीर अपराधों में शामिल था। वह लश्कर के ऑपरेशनल कमांडर आजम चीमा उर्फ बाबाजी का करीबी सहयोगी था।

Terrorist Rajullah Nizamani Killed : 2006 के बड़े आतंकी हमलों में भी था शामिल

रजुल्लाह निजामनी (Terrorist Rajullah Nizamani Killed) 2006 में नागपुर स्थित RSS मुख्यालय पर हुए हमले में शामिल था। इसके अलावा रामपुर के CRPF कैंप पर आतंकी हमले और बेंगलुरु के IISC पर हमले की साजिश में भी उसका नाम आया था।

भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी था रजुल्लाह

रजुल्लाह लश्कर-ए-तैयबा का एक सक्रिय ऑपरेटिव था, जिसे भारत में हमलों के लिए जिम्मेदार ठहराया जाता था। उसने नेपाल में कई सालों तक अपनी बेस बनाई और वहां से भारत में आतंकी घटनाओं को अंजाम देता रहा। बाद में वह नेपाल से भागकर पाकिस्तान में छिप गया था। वह भारत का सबसे खोजा गया आतंकवादी था।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *