पंडित दीन दयाल उपाध्याय जिला अस्पताल को मिला मेडिकल कॉलेज का तोहफा, 430 बेड और MBBS की पढ़ाई होगी शुरू

वाराणसी I उत्तर प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। इसी कड़ी में वाराणसी के पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय जिला चिकित्सालय को मेडिकल कॉलेज का तोहफा मिला है। गुरुवार को लखनऊ के एनेक्सी भवन में आयोजित बैठक में उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने इस परियोजना का ऐलान किया।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

अब जिला चिकित्सालय में 430 बेड का अस्पताल तैयार होगा और MBBS की पढ़ाई भी शुरू होगी। इसके अलावा पैरामेडिकल कोर्स भी उपलब्ध कराए जाएंगे। इस परियोजना के लिए सरकार ने दमानी ग्रुप के साथ करार किया है, जो मेडिकल कॉलेज के तीन ब्लॉकों – एडमिनिस्ट्रेटिव, एकेडमिक और हॉस्टल का निर्माण करेगा।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि यह मेडिकल कॉलेज मरीजों को आधुनिक और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में मददगार साबित होगा। साथ ही इससे मेडिकल की पढ़ाई के लिए क्षेत्र के छात्रों को भी लाभ मिलेगा।

निर्माण कार्य समय पर होगा पूरा

उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य तय समय सीमा में पूरा किया जाएगा। MBBS की पढ़ाई भी समय पर शुरू करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इस प्रक्रिया को तेजी देने के लिए डॉ. आरबी कमल को नोडल प्रिंसिपल नियुक्त किया गया है।

बैठक में चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा, महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा किंजल सिंह और दमानी ग्रुप के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *