लॉरेंस गैंग से मिली पप्पू यादव को धमकी, पूर्णिया सांसद ने जताई सुरक्षा को लेकर चिंता

बिहार। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को हाल ही में दो अलग-अलग गैंगस्टरों से जान से मारने की धमकी मिली है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्यों ने उन्हें चेतावनी दी है कि वे टीआरपी पाने के लिए बयानबाजी से बचें, अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने को तैयार रहें।

गौरतलब है कि यह वही गैंग है जिसने मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। सिद्दीकी की हत्या के बाद पप्पू यादव ने बिश्नोई को खुली चुनौती दी थी और कहा था कि यदि कानून इजाजत दे, तो वे 24 घंटे के भीतर उनके पूरे नेटवर्क का सफाया कर सकते हैं। इस बयान के लगभग 13 दिन बाद उन्हें अब यह धमकी मिली है।

पप्पू यादव ने की पुलिस में शिकायत

पप्पू यादव ने पूर्णिया रेंज के डीआईजी, एसपी और डीजीपी को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। एक व्यक्ति, जो खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बता रहा है, ने सांसद को फोन कर धमकी दी और कहा कि उनके सभी ठिकानों की जानकारी उसके पास है। उसने यह भी बताया कि उसने जेल से जैमर हटाकर पप्पू यादव को वीडियो कॉल की थी, जिसे यादव ने रिसीव नहीं किया। इसके बाद कुछ ऑडियो क्लिप भी वायरल हुए हैं, जिसमें वह व्यक्ति पहले यादव को सम्मान से संबोधित करता है, जबकि दूसरी क्लिप में अपशब्दों का प्रयोग करता है।

सोशल मीडिया पर धमकी भरी पोस्ट

Ad 1

झारखंड की जेल में बंद गैंगस्टर अमन के करीबी मयंक ने सोशल मीडिया पर पप्पू यादव को धमकी दी है। मयंक सिंह नामक फेसबुक अकाउंट से 26 अक्टूबर को एक पोस्ट में कहा गया कि हाल ही में पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ गलत बयान दिए हैं। मयंक ने चेतावनी दी कि पप्पू यादव को अपनी सीमाओं में रहकर राजनीति करनी चाहिए और टीआरपी हासिल करने के प्रयास में नहीं पड़ना चाहिए, नहीं तो इसके गंभीर नतीजे हो सकते हैं। फिलहाल, पप्पू यादव झारखंड में इंडिया गठबंधन के लिए प्रचार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *