नई दिल्ली I पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) के निर्देशों पर 4 टन लाल मिर्च पाउडर वापस मंगाया है। कंपनी ने यह कदम खाद्य सुरक्षा मानदंडों का पालन न होने के कारण उठाया, जिसमें कीटनाशक अवशेषों की सीमा से अधिक मात्रा पाई गई।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीव अस्थाना ने कहा कि यह वापस मंगाया गया उत्पाद 200 ग्राम पैक में था। अस्थाना ने बताया कि नमूनों की जांच में यह पाया गया कि इनमें कीटनाशक अवशेषों की अधिकतम स्वीकार्य सीमा नहीं थी, जिसके चलते FSSAI ने इसे वापस लेने का आदेश दिया।
पतंजलि फूड्स ने अपने वितरण चैनल के साझेदारों को सूचित किया और उपभोक्ताओं से अपील की कि वे इस उत्पाद को जहां से खरीदा हो, वहां वापस कर अपने पैसे ले लें। कंपनी ने यह भी कहा कि प्रभावित उत्पाद का मूल्य और मात्रा बहुत कम है।
कंपनी ने यह भी सुनिश्चित किया कि वह अपनी कृषि आपूर्तिकर्ताओं का मूल्यांकन कर रही है और गुणवत्ता नियंत्रण की प्रक्रियाओं को सख्त कर रही है ताकि भविष्य में ऐसे मुद्दों का सामना न करना पड़े।