Patna: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को पटना में इंडिया गठबंधन के चक्काजाम प्रदर्शन के दौरान केंद्र की मोदी सरकार और चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस तरह महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में धांधली कर इंडिया गठबंधन की जीत को पलटा गया, उसी तरह अब बिहार में भी लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश रची जा रही है।
राहुल गांधी ने कहा, “महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को जीत मिली, लेकिन विधानसभा चुनाव में हम बुरी तरह हार गए। हमने इस पर जांच करवाई तो पता चला कि विधानसभा चुनाव में एक करोड़ अतिरिक्त वोट जुड़ गए थे, जिनमें बड़ी संख्या में गरीबों के वोट काटे गए। जब हमने चुनाव आयोग से वोटर लिस्ट मांगी, तो आयोग ने आज तक वह लिस्ट नहीं दी। वे सच्चाई छुपा रहे हैं।
“राहुल ने दावा किया कि एक दिन में चार से पांच हजार वोट रजिस्टर किए गए और वोटर लिस्ट में व्यापक गड़बड़ी की गई। उन्होंने चेतावनी दी कि यही ‘खेल’ अब बिहार में भी दोहराने की कोशिश की जा रही है।
“चुनाव आयोग बना भाजपा-आरएसएस का एजेंट”
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर भी बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि आयोग के अधिकारी अब भाजपा और आरएसएस के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग का काम संविधान की रक्षा करना है, लेकिन अब वह अपनी जिम्मेदारी भूल चुका है। पहले चुनाव आयुक्त का चयन सभी राजनीतिक दलों और सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की सलाह से होता था, लेकिन अब सिर्फ भाजपा ही चुनाव आयुक्त को नियुक्त करती है।”
उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि यह सिर्फ वोट की नहीं, बल्कि भविष्य की भी लड़ाई है। “बिहार की जनता डरने वाली नहीं है। गरीबों का वोट छीनने की यह साजिश सफल नहीं होने दी जाएगी। इंडिया गठबंधन हर हाल में लोकतंत्र और जनता के हक की रक्षा करेगा।

”इस दौरान राहुल गांधी ने यह भी स्पष्ट किया कि इंडिया गठबंधन बिहार की जनता के साथ खड़ा है और किसी भी कीमत पर वोट की चोरी नहीं होने दी जाएगी।