Mohali: IPL 2025(PBKS vs CSK) के मंगलवार को खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 18 रनों से हराकर दमदार वापसी की। इस हार के साथ CSK को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है।

पंजाब की जीत के हीरो बने प्रियांश आर्या, जिन्होंने अपने IPL करियर का पहला शतक जड़ते हुए PBKS को एक विशाल स्कोर तक पहुंचाया। दूसरी ओर, डेवोन कॉनवे का जुझारू अर्धशतक CSK को जीत दिलाने में नाकाम रहा।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। लेकिन प्रियांश आर्या (103, 42 गेंद) ने अकेले दम पर CSK के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। शशांक सिंह ने भी अर्धशतक लगाकर बेहतरीन सहयोग दिया। दोनों के बीच 71 रनों की साझेदारी हुई। अंत में मार्को यानसेन ने भी कुछ अहम रन जोड़े और स्कोर 219/6 तक पहुंचा।

रचिन रवींद्र (37) और डेवोन कॉनवे (69) ने ठोस शुरुआत दी, लेकिन बीच के ओवरों में विकेट गिरते गए। शिवम दुबे (42) ने तेजी से रन बटोरे, वहीं धोनी (27) ने आखिरी ओवरों में उम्मीद जगाई। लेकिन यश ठाकुर ने धोनी को 19वें ओवर में आउट कर मैच का रुख ही बदल दिया। 20 ओवर में स्कोर 201/5 तक ही पहुंच सका।

मुख्य आकर्षण :-
प्रियांश आर्या 103 (42 गेंद, सीजन का दूसरा शतक)
शशांक सिंह अर्धशतक, 71 रनों की साझेदारी
डेवोन कॉनवे 69 (retired out)
शिवम दुबे 42 (तेजतर्रार पारी)
PBKS गेंदबाजी फर्ग्यूसन – 2 विकेट, मैक्सवेल – 1, यश ठाकुर – 1
CSK गेंदबाजी अश्विन – 2 विकेट, खलील अहमद – 2

PBKS की यह जीत प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने वाली रही, जबकि CSK के लिए यह चौथी लगातार हार चिंता का सबब बन गई है। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का फॉर्म, मिडिल ऑर्डर की नाकामी और डेथ ओवरों की कमजोरी अब टीम के लिए गंभीर चुनौती बन रही है।