प्रयागराज। पीसीएस-जे 2022 भर्ती में सामने आईं अनियमितताओं की जांच जनवरी के आखिरी हफ्ते से शुरू होगी। हाईकोर्ट द्वारा गठित न्यायिक जांच आयोग के अध्यक्ष और इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि 31 मई 2025 तक जांच रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।
87 साल में पहली बार भर्तियों की न्यायिक जांच
यूपीपीएससी के 87 साल के इतिहास में पहली बार किसी भर्ती में गड़बड़ियों की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन किया गया है। इससे पहले सीबीआई और एसटीएफ को जांच दी गई थी, लेकिन यह पहली बार है जब न्यायिक आयोग इसकी पड़ताल करेगा।
एलटी ग्रेड और प्रवक्ता पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने एलटी ग्रेड शिक्षक (सहायक अध्यापक और प्रवक्ता के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है।
– ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 27 दिसंबर 2024।
– नियुक्ति प्रक्रिया मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से पूरी होगी। – आवेदन न करने वाले अभ्यर्थियों को अन्य अवसर नहीं दिए जाएंगे।
रिक्त पदों पर भर्ती और विषयवार विवरण
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने वर्ष 2018 और 2020 में विज्ञापन जारी किया था।
– द्वितीय अवशेष श्रेष्ठता सूची के आधार पर 511 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है।
– चयनितों को हिंदी, जीव विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, संगीत, गृह विज्ञान, नागरिक शास्त्र, वाणिज्य, संस्कृत और इतिहास जैसे विषयों में नियुक्त किया जाएगा।
समस्या समाधान के लिए संपर्क विवरण
– ईमेल आईडी: onlineteachertransfer2024@gmail.com
– मोबाइल नंबर- 9368636558 (समय: सुबह 10 से शाम 5 बजे)