वाराणसी I अपर पुलिस आयुक्त डा0 एस् चन्नप्पा की अध्यक्षता में माह-ए-रमजान, होली और ईद पर्व के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने और पुलिस के सहयोग से इन पर्वों को सकुशल संपन्न कराने के लिए पीस कमेटी की Meeting आईएमए चेतगंज सभागार में आयोजित की गई।
इस बैठक में पीस कमेटी Meeting के सदस्य श्री गौरव वंशवाल, श्री धनन्नजय मिश्र, श्रीमती प्रज्ञा पाठक और श्री गौरव कुमार सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में पर्वों के दौरान होने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई और अधिकारियों को तत्काल समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इस गोष्ठी (Meeting) में उपस्थित अधिकारियों ने सुनिश्चित किया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी सदस्य सक्रिय रूप से सहयोग करेंगे और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए आपसी समन्वय बढ़ाया जाएगा।