वाराणसी I वाराणसी Police कमिश्नरेट द्वारा आगामी माह-ए-रमजान, होलिकादहन, होली और ईद के अवसर पर शहर में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक सोमवार को अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. एस. चन्नप्पा की अध्यक्षता में यातायात पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित हुई।

बैठक में Peace Committee के सदस्यों के साथ-साथ विभिन्न धार्मिक आयोजनों के संयोजकों और आयोजकों ने भाग लिया। बैठक के दौरान त्योहारों के दौरान संभावित समस्याओं पर चर्चा की गई और संबंधित अधिकारियों को उनके समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इस बैठक में पुलिस उपायुक्त चंदकांत मीना (जोन वरुणा), गौरव वंशवाल (काशी जोन), प्रमोद कुमार (गोमती/मुख्यालय), अपर पुलिस उपायुक्त नीतू काद्यान (वरुणा जोन), श्रुति श्रीवास्तव (अपर पुलिस उपायुक्त, अपराध), सहायक पुलिस आयुक्त संजीव शर्मा (रोहनिया) और मुख्य अग्निशमन अधिकारी आनंद सिंह राजपूत सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Police प्रशासन ने सभी समुदायों से आपसी सौहार्द बनाए रखने और किसी भी अफवाह से बचने की अपील की। साथ ही, त्योहारों के दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे।