थाना फूलपुर पुलिस ने चोरी के मुकदमे में वांछित 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, चोरी की बैट्री बरामद

वाराणसी। थाना फूलपुर पुलिस ने गुरुवार को हुई बैट्री चोरी के मामले में वांछित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से चोरी की दो बैट्री बरामद की हैं। इस कार्यवाही को पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देशन और पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में सफलता मिली।

थाना फूलपुर पर 7 नवंबर को वादी मुकदमा ने अज्ञात चोरों द्वारा बैट्री चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले की जांच और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीम बनाई गई थी। अंततः, 8 नवंबर को पुलिस टीम को खालिसपुर पालिटेक्निक स्कूल के पास मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई, जिसके आधार पर पुलिस ने वांछित अभियुक्तों – आकाश मिश्रा उर्फ बिक्की, संदीप राजभर, विवेक तिवारी और शिवम शर्मा उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि वे सभी मिलकर खालिसपुर और आसपास के गांवों में बैटरी और अन्य सामानों की चोरी करते थे, और चोरी से प्राप्त पैसों से अपना शौक पूरा करते थे। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों ने चोरी की बैटरी बेचने के लिए सिन्धौरा जाने की योजना बनाई थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया।

गिरफ्तार करने वाली टीम में अनिल कुमार यादव,दिवाकर गुप्ता,अशोक यादव ,संजय यादव ,हरिकेश यादव आदि लोग मौजूद थे।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *