वाराणसी I पिंडरा महोत्सव इस बार भोजपुरी सितारों और लोककलाओं की अनूठी छटा बिखेरेगा। 30 जनवरी से शुरू होने वाले इस तीन दिवसीय महोत्सव में दिनेश लाल यादव निरहुआ, पवन सिंह, रविकिशन और शिल्पी राज जैसी मशहूर हस्तियां अपनी प्रस्तुति देंगी। सुर संग्राम विजेता मोहन राठौर और आलोक कुमार भी अपने सुरों का जादू बिखेरेंगे। इसके अलावा फरुहाई नृत्य, आल्हा गायन और अन्य लोककला की प्रस्तुतियां भी आकर्षण का केंद्र होंगी।
तीन दिनों में 25 से अधिक कलाकारों की प्रस्तुति
दूसरा पिंडरा महोत्सव का उद्घाटन 30 जनवरी को सुबह 11 बजे पिंडरा स्थित नेशनल इंटर कॉलेज में प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह और राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह द्वारा किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक मुकेश कुमार मेश्राम, कमिश्नर कौशल राज शर्मा और जिलाधिकारी एस. राजलिंगम मौजूद रहेंगे।
पहले दिन की प्रस्तुतियां
उद्घाटन के बाद सात कलाकारों की प्रस्तुति होगी। इनमें गोपाल राय, मनोहर सिंह, आल्हा गायक फौजदार सिंह, अलका सिंह, गोलू राजा, छोटू राजा और अंजलि उर्वशी शामिल हैं। उद्घाटन से पहले खेलकूद प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।
31 जनवरी के कार्यक्रम
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री कृपाशंकर सिंह और पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। सुर संग्राम विजेता मोहन राठौर और आलोक कुमार के साथ पिपुल चौबे, आराधना सिंह, अमलेश शुक्ला, आस्था शुक्ला, जीवन राम और शिवानी सिंह जैसे कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
समापन समारोह
एक फरवरी को समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सांसद व अभिनेता रवि किशन और पवन सिंह शामिल होंगे। उनके साथ रितेश पांडेय, शिल्पी राज, सौरभ मिश्रा, अंशिका सिंह, विजय चौहान और सोनी जैसे कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इसी दिन प्रगतिशील किसानों, बुद्धिजीवियों, वैज्ञानिकों, खिलाड़ियों, मेधावी विद्यार्थियों और कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम का समय
सभी कार्यक्रम प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित होंगे। पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने बताया कि महोत्सव में लोककला, संगीत और नृत्य का शानदार संगम देखने को मिलेगा।