पीएम मोदी ने इंडियन नेवी को समर्पित किए तीन युद्धपोत, कहा- ‘नेवी को नया सामर्थ्य मिला’

नई दिल्ली I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मुंबई स्थित इंडियन नेवी डॉकयार्ड में तीन युद्धपोतों- INS सूरत, INS नीलगिरि और INS वाघशीर को देश को समर्पित किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि ये तीनों मेड इन इंडिया युद्धपोत देश की सुरक्षा को नई ताकत देंगे और आतंकवाद एवं ड्रग तस्करी से पूरे क्षेत्र की रक्षा करेंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

‘आत्मनिर्भर भारत के लिए ऐतिहासिक दिन’
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “यह भारतीय नौसेना के गौरवशाली इतिहास और आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए बड़ा दिन है। छत्रपति शिवाजी महाराज ने नौसेना को नया विजन दिया था। आज उनकी धरती पर 21वीं सदी की नेवी को सशक्त करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। पहली बार एक साथ डिस्ट्रॉयर, फ्रिगेट और सबमरीन को कमीशन किया गया है, और ये गर्व की बात है कि ये सभी मेड इन इंडिया हैं।”


भारत का विजन: विकासवाद, विस्तारवाद नहीं
पीएम मोदी ने कहा, “भारत पूरी दुनिया, खासकर ग्लोबल साउथ में, एक भरोसेमंद और जिम्मेदार साथी के रूप में पहचाना जा रहा है। भारत विस्तारवाद नहीं, बल्कि विकासवाद की भावना से काम करता है। हमारी सरकार ने तेजी से नई नीतियां बनाई हैं और हर कोने में विकास के लिए काम कर रही है।”


SAGAR का मंत्र
प्रधानमंत्री ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र की समृद्धि और सुरक्षा पर जोर देते हुए कहा, “भारत ने हमेशा खुले, सुरक्षित और समावेशी क्षेत्र का समर्थन किया है। हमने SAGAR (सिक्योरिटी एंड ग्रोथ फॉर ऑल इन द रीजन) का मंत्र दिया है, जो तटीय देशों के विकास के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।” इस अवसर पर पीएम मोदी ने आर्मी डे के मौके पर देश की रक्षा में जुटे हर वीर-वीरांगना को नमन करते हुए उनकी वीरता और समर्पण को सलाम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *