पीएम मोदी ने ‘बीमा सखी’ योजना का शुभारंभ किया, दो लाख महिलाओं को मिलेगा रोजगार

पानीपत I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पानीपत के सेक्टर-13-17 मैदान से ‘बीमा सखी’ योजना का शुभारंभ किया। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को स्वावलंबी बनाना है। इस कार्यक्रम का थीम “स्वावलंबी नारी, खुशहाली हमारी” रखा गया। इस दौरान पीएम मोदी ने रिमोट के जरिए करनाल में महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर का शिलान्यास भी किया।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

कार्यक्रम में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल समेत तीन केंद्रीय मंत्री शामिल हुए। पीएम ने हरियाणा, हिमाचल और त्रिपुरा की महिलाओं को मंच से ‘बीमा सखी’ योजना का पत्र भी वितरित किया। उन्होंने कहा कि बीमा सखी योजना से दो लाख महिलाओं को रोजगार मिलेगा और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

पीएम मोदी ने 'बीमा सखी' योजना का शुभारंभ किया, दो लाख महिलाओं को मिलेगा रोजगार पीएम मोदी ने 'बीमा सखी' योजना का शुभारंभ किया, दो लाख महिलाओं को मिलेगा रोजगार

प्रधानमंत्री ने कहा कि महिलाओं को जब आगे बढ़ने का अवसर मिलता है, तो वह नए रास्ते खोल देती हैं। भाजपा सरकार ने महिलाओं के सामने से हर बाधा को हटाने का काम किया है। आज सेना, पुलिस और कंपनियों में महिलाएं अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने बताया कि ‘बीमा सखी’ योजना के तहत दसवीं पास बहनों को ट्रेनिंग दी जाएगी और तीन साल तक आर्थिक सहायता मिलेगी। इससे महिलाओं को हर साल करीब 1.75 लाख रुपए कमाने का अवसर मिलेगा।

पीएम ने जनधन खातों का जिक्र करते हुए बताया कि सरकार ने अब तक 30 करोड़ महिलाओं के बैंक खाते खुलवाए हैं। इन खातों के जरिए महिलाओं को गैस सब्सिडी, सुकन्या समृद्धि योजना और अन्य लाभ पहुंचाए जा रहे हैं। ‘बीमा सखी’ योजना गरीब महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा में अहम भूमिका निभाएगी।

पीएम ने बताया कि हरियाणा में ‘नमो ड्रोन दीदी’ का बहुत चर्चा है। उन्होंने महिलाओं के ड्रोन चलाने और कृषि क्षेत्र में इसके उपयोग की सराहना की। इससे महिलाएं एक सीजन में लाखों की कमाई कर रही हैं।

Ad 1

भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में अग्रसर
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने की ओर बढ़ रहा है। इसके लिए नारी शक्ति प्रेरणा और ऊर्जा का स्रोत बनेगी। ‘बीमा सखी’ योजना इसी दिशा में एक बड़ा कदम है, जो न केवल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएगी, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *