PM मोदी की MPLADS निधि से अम्बा क्षेत्र में 97 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क का हुआ शिलान्यास

Varanasi : भारत के PM व काशी के सांसद नरेंद्र मोदी की सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि (MPLADS) के तहत वार्ड नंबर 45, जोलहा उत्तरी के अम्बा क्षेत्र में 97 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क (लागत: ₹5.04 लाख) का शिलान्यास उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (Free Charge) डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने किया। इस अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना और नारियल फोड़कर कार्य का विधिवत शुभारंभ हुआ।

PM मोदी की MPLADS निधि से अम्बा क्षेत्र में 97 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क का हुआ शिलान्यास PM मोदी की MPLADS निधि से अम्बा क्षेत्र में 97 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क का हुआ शिलान्यास

शिलान्यास समारोह का विवरण

  • स्थान और कार्य: जोलहा उत्तरी वार्ड के अम्बा क्षेत्र में 97 मीटर लंबी इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण, जिसकी लागत ₹5.04 लाख है।
  • पूजा-अनुष्ठान: ब्राह्मण विशेश्वर झा ‘सोनू’ के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा संपन्न हुई।
  • मुख्य अतिथि: डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ (राज्य मंत्री, आयुष, उत्तर प्रदेश) ने भूमि पूजन और शिलान्यास किया।
  • उपस्थित गणमान्य:
    • पार्षद: शरद पांडेय
    • महामना मंडल के पदाधिकारी: निवर्तमान अध्यक्ष जगन्नाथ ओझा, वर्तमान अध्यक्ष अनुराग शर्मा
    • मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी: गौरव राठी
    • अन्य कार्यकर्ता और नागरिक: गंगा सागर, ईश्वर सोनकर, नाटे सोनकर, बब्लू भाई, सुजीत जायसवाल, सोनू, निज़ामुद्दीन, लाले यादव, भोला पंडित, दीपक वर्मा, पवन, राजेश कुमार, पिंटू यादव, आलोक सिंह, सोनू मौर्या, अनिल बिंद और सैकड़ों स्थानीय लोग।
    • सार्वजनिक निर्माण विभाग: सिडको के कनिष्ठ अभियंता (JE) भी मौजूद रहे।
PM मोदी की MPLADS निधि से अम्बा क्षेत्र में 97 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क का हुआ शिलान्यास PM मोदी की MPLADS निधि से अम्बा क्षेत्र में 97 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क का हुआ शिलान्यास

कार्यक्रम का महत्व

  • विकास की दिशा: यह इंटरलॉकिंग सड़क स्थानीय लोगों की आवागमन सुविधा को बेहतर करेगी और क्षेत्र के बुनियादी ढाँचे को मजबूत करेगी।
  • प्रधानमंत्री की पहल: सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने इस कार्य को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकासशील सोच का परिणाम बताया और इसे स्थानीय जनता को समर्पित किया।
  • MPLADS का योगदान: सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि के तहत यह परियोजना वाराणसी में छोटे-बड़े विकास कार्यों को गति देने का हिस्सा है। हाल ही में इसी निधि से वार्ड नंबर 45 में अन्य इंटरलॉकिंग कार्य भी शुरू किए गए।
PM मोदी की MPLADS निधि से अम्बा क्षेत्र में 97 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क का हुआ शिलान्यास PM मोदी की MPLADS निधि से अम्बा क्षेत्र में 97 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क का हुआ शिलान्यास

अम्बा क्षेत्र में इंटरलॉकिंग सड़क का शिलान्यास वाराणसी के स्थानीय विकास की दिशा में एक और कदम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सांसद निधि और राज्य मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र के नेतृत्व में यह परियोजना क्षेत्रवासियों के जीवन को सुगम बनाएगी।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad
PM मोदी की MPLADS निधि से अम्बा क्षेत्र में 97 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क का हुआ शिलान्यास PM मोदी की MPLADS निधि से अम्बा क्षेत्र में 97 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क का हुआ शिलान्यास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *